एसडीओ ने किया बांध का निरीक्षण May 28, 2024 by न्यूज़ डेस्क बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर भागलपुर जिला अधिकारी के आदेश पर नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने इस्माइलपुर बिंदटोली बांध का निरीक्षण किया। स्पर संख्या 1 से लेकर 9 तक हो रहे कटावरोधी काम का जायजा लिया। साथ ही 15 जून तक कटावरोधी काम पूरा का आदेश दिया ।