नवगछिया के नए पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बीते मंगलवार को नवगछिया स्थित विभिन्न थाने का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उनके द्वारा महिला,एस०सी०एस०टी०, साईबरऔर यातायात थाना का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत रूम, सी०सी० टी०एन०एस० एवं सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
थाना में संचारित पंजियों का अवलोकन कर अद्यतन रखने का, लंबित कांडों में कार्रवाई पूर्ण कर शीघ्र निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। थाना में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गई। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने का, लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों / वारंटी की गिरफ्तारी करने का निर्देश।
सुरक्षा व्यव्यस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप अन्य वित्तिय संस्थाओं पर निगरानी रखने का,रात्रि गश्ती एवं वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान देने, यातायात थाना एवं वित्तंतु कक्ष का भी निरीक्षण एवं कार्यों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
