स्वामी विवेकानंद जी की 162 वीं जयंती धूमधाम से मना।

IMG 20250113 WA0005 scaled

रविवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में स्वामी विवेकानंद जी के 162 वीं जयंती मनाया गया ।इस आयोजन के अध्यक्षता राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार व संचालन घनश्याम कुमार ने किया।इस मौके पर जिला सचिव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की ये 10 बातें बना देंगी आपका भविष्य स्वामी विवेकानंद का जन्‍म 12 जनवरी 1863 को हुआ था.

उनका जन्मदिन हर साल युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता है.जानिए स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं…

1. जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.2.जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.3.पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता,एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान.ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है4. पवित्रता,धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं.5. उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तमु अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.6.ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है.7.एक समय में एक काम करो ,और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.8.जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.9.ध्यान और ज्ञान का प्रतीक हैं भगवान शिव, सीखें आगे बढ़ने के सबक10. लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में,तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो।इस मौके पर अंतराष्ट्रीय
खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा,राकेश कुमार, गुलशन कुमार, पुष्कर कुमार,मन्नू कुमार, अभिषेक कुमार,मु.सैफ अली,गुलशन कुमार,रवि राहुल कुमार,सन्नी कुमार,बिट्टू कुमार,आशीष कुमार,गौतम कुमार,निरंजन कुमार,अजित कुमार,विशाल कुमार,विकाश कुमार,सूरज कुमार,व कुमार शिवम कुमार,साकेत कुमार,अर्णव कुमार, अंकित कुमार पीयूष कुमार,गोल्डन कुमार,अभिलाषा कुमारी,मनीषा कुमारी,मौसम कुमारी,नेहा कुमारी शर्मा,नविता कुमारी,देवानंद कुमार,दिव्यांशु कुमार,आदि कई खिलाड़ी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *