नवगछिया बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा राधाकृष्ण मंदिर परिसर बाढ़ पटना में आयोजित बिहार जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हुआ। नारखेर ( महाराष्ट्र ) में 17 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली 69वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम सहभागिता करेगी।

बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के देखरेख में आयोजित आठ दिवसीय इस जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्वासा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव ने खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक द्वारा जो कला-कौशलों व तकनीकों की जानकारियां दी गई है उसे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में करके दिखाना है।
इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, प्रशिक्षक विकास कुमार, विनोद कुमार धोनी, किलकारी के प्रशिक्षक राहुल कुमार उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत बाढ़ के जिला सचिव सतीश कुमार ने किया। प्रशिक्षण शिविर के प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम के लिए अंतिम रूप से चयनित 10 बालक व 10 बालिका खिलाडियों की घोषणा 16 जनवरी को की जायेगी। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।