ढोलबज्जा ग्राम कचहरी क्षेत्र गोपी मंडल पिता स्व.गनोरी मंडल सकिन मिल्की टोला अपने भाभी लक्ष्मी देवी पति भारत मंडल से 25 वर्षो से जमीन विवाद से परेशान थे. दोनों पक्ष थाना से लेकर अंचल तक वर्षो से दौड़ते दौड़ते थक गए थे. गांव के सैकड़ो ग्रामीण ने दोनों पक्षों को आपस में सुलह कराया था लेकिन दोनों पक्ष प्रशानिक सुलह चाहते हैं . वादी गोपी मंडल ने जिलाधिकारी को आवेदन प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाती हैं . दूसरे पक्ष के लोगों का कहना हैं हमलोग भी केस से तंग आ चुके कई बार आपस में मारपीट हो चुकी हैं हमलोग भी सुलह के लिए तैयार हैं .
क्या कहते हैं सरपंच
सरपंच सुशांत कुमार कहते है मामला अत्यंत संगीन हैं . दोनों पक्ष लगभग 25 वर्षो से लड़ रहे है . प्रशासनिक पदाधिकारी की उदासीनता के कारण मामला पेचीदा बना दिया गया है . प्रथम पक्ष के द्वारा जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया हैं . ग्राम कचहरी के माध्यम से दोनों पक्षों की मध्यस्थता के लिए जिला अधिकारी को आवेदन प्रेषित की गई हैं . साथ ही भूमि विवाद में जनता दरबार के लिए अंचलाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग को भी रखी गई है .