नवगछिया रंगरा प्रखंड के भवानीपुर से केदार यादव और बनिया बैसी से भिक्की कुमार ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कराया नामांकरण, पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच लोगों ने कटाया.
एनआरसी, भवानीपुर से केदार यादव, बनिया वैसी से भिक्की कुमार यादव, प्रमिला देवी बनिया वैसी से, भवानीपुर से अशोक यादव, टिनतांगा उत्तरी दियारा से राम लगन साह ने नामांकन दर्ज कराया .
वही सदस्य पद के लिए भवानीपुर से प्रेम कुमार यादव, सिंटू यादव, सुनील यादव, कल्पना देवी, प्रियंका कुमारी, बनिया वैसी से रघुनंदन यादव, जैकी कुमार, उषा देवी, मल्लिका देवी, सदानंद पासवान, मनीषा कुमारी ने सदस्य पद के लिए एनआरसी कटाया ।