329 वोट से बबलू सहनी बने मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री, समर्थकों में खुशियां की लहर व्याप्त।

IMG 20230422 WA0005

329 वोट से बबलू सहनी बने मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री, समर्थकों में खुशियां की लहर व्याप्त

परबत्ता में 329 वोट से बबलू सहनी बने मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री, समर्थकों में खुशियां की लहर व्याप्त। बताते चलें कि नवनिर्वाचित मंत्री बबलू सहनी चुनावी अखाड़े पर पोस्ट मैन की नौकरी छोड़ कर कुदे हुए थे । वही पोस्टमैन की नौकरी को ठुकराने के उपरांत ही हर घर जाकर सभी अपने मतदाताओं से अनुनय विनय कर आशीर्वाद प्राप्त कर अपने कार्यों की विस्तृत जानकारियां साझा कर जनता को मतदाता को वोट देने को तैयार किया, जिसके पश्चात मतदाताओं ने आपसे सूझबूझ के पश्चात अपने चहेते उम्मीदवार नवनिर्वाचित बबलू साहनी को मंत्री पद का दावेदारी बनाया। बताते चलें कि बुधवार देर रात मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ होने के उपरांत अहले सुबह मतगणना का परिणाम घोषित किया गया। वही घोषित करने के उपरांत मौजूद समर्थकों ने 329 वोटों से लंबी जीत के सूचना पर काफी जमकर जश्न मनाया। पटाखे आतिशबाजी व गली मोहल्ले में जमकर नारेबाजी किया। वही मतगणना परिसर प्रखंड आई टी भवन से बाहर निकलते ही समर्थकों ने जमकर अपने नवनिर्वाचित मंत्री बबलू साहनी का माल्यार्पण कर भरपूर स्वागत किया। वहीं पुछताछ में नवनिर्वाचित मंत्री बबलू साहनी ने अपनी जीत का श्रेय अपने मतदाताओं का को दिया है और उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि सभी मतदाताओं की जीत है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी मतदाता है। जो मुझे मतदान दिए हो या ना ना दिए हो, मैं उन सब उनका शुक्रगुजार हूं, साथ ही साथ आने वाले समय में मतदाताओं ने जितना मुझ पर भरोसा जता मंत्री का पद दिया है, विश्वास रखिए मैं उन्हें उम्मीद से ज्यादा मैं विकास के क्षेत्र में कार्य कर दिखाऊंगा।

IMG 20230422 WA0005

वही बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी अखिलेश कुमार बताया कि मंत्री पद पर 329 मतों से कुंदन कुमार कुमोद उर्फ बबलू सहनी विजई हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान मंत्री प्रभु दयाल सहनी को पटकनी लगाया है। निर्वाचित पदाधिकारी के अनुसार इस पद को लेकर पहुंच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, कुंदन कुमार कुमोद को 974 मत प्राप्त हुआ, जबकि प्रभु दयाल सहनी को 645 मत प्राप्त हुआ, मिथुन कुमार को 41 मत प्राप्त हुआ, योगेंद्र कुमार को 10 मत प्राप्त हुआ, सदानंद सहनी को 126 मत प्राप्त हुआ, इस तरह से कुंदन कुमार कुमोद 329 मतों से से विजई हुए । जबकि अध्यक्ष पद को लेकर वेदानंद मंडल 299 मतों से विजई हुए। उन्होंने बताया कि इस पद को लेकर 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें अंजू देवी को 370 मत ढोढो सहनी 221 मत रमेश सहनी को 200 विद्यानंद मंडल को 327 वेदानंद मंडल को 626 मत प्राप्त हुआ वेदानंद मंडल 299 मतों से विजई हुए। जबकि महिला वर्ग के महिलाआरक्षित प्रबंध कार्यकारणी के लिए पांच महिलाएं विजई हुई है। जिनमें कविता देवी, अनीता देवी, सुरुचि देवी, सुनीता देवी, नूतन कुमारी शामिल है। वही अन्य वर्ग के लिए प्रबंध कार्यकारणी पद से कुमार छोटू, मनोहर मंडल, मनोज सहनी, हरे राम मंडल, अमरजीत कुमार, अनिल सहनी विजई हुए। अंततः सभी नव निर्वाचित सभी लोगों को प्रमाण पत्र विधिवत उपलब्ध करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *