Braking news भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव मे दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य मे एक मजदूर के उपर छज्जा गिरने से हुई मौत।वहीं मुखिया भरत यादव ने बताया कि दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य मे छज्जा गिरने से एक मजदूर कि मौत हुई हैं।

जिसका नाम विश्वनाथ राय कमरगंज के रहनेवाले थे।घटना कि सुचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ पहुच कर शव को कब्जे मे कर छानबीन मे जुट गई हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आपसी समझोता होने पर दुर्गा मंदिर के द्वारा चंदा कर मुआवजा देने कि बात कहने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।और पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए।आपसी समझोता होने पर शव को परिजनों को सोप दिए गए।