BreakingNews सुलतानगंज कमरगंज गांव के दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य मे छज्जा गिरने से एक मजदूर कि मौत।।

IMG 20210828 WA0044

Braking news भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव मे दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य मे एक मजदूर के उपर छज्जा गिरने से हुई मौत।वहीं मुखिया भरत यादव ने बताया कि दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य मे छज्जा गिरने से एक मजदूर कि मौत हुई हैं।

IMG 20210828 WA0048

जिसका नाम विश्वनाथ राय कमरगंज के रहनेवाले थे।घटना कि सुचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ पहुच कर शव को कब्जे मे कर छानबीन मे जुट गई हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आपसी समझोता होने पर दुर्गा मंदिर के द्वारा चंदा कर मुआवजा देने कि बात कहने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।और पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए।आपसी समझोता होने पर शव को परिजनों को सोप दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *