गैर कानूनी तरीके से पेट्रोल, डीजल भंडारण करने वालो के विरूद्ध नवगछिया पुलिस ने की कार्रवाई।

काफी मात्रा में अवैध डीजल व पेट्रोल बरामद, 05 तेल तस्कर गिरफ्तार..

                गैर कानूनी तरीके से भारी मात्रा में पेट्रोल एवं डीजल का भंडारण किया जाता है।

नवगछिया ,झंडापुर एवं खरीक थाना क्षेत्र में नवगछिया एसपी के निर्देश पर पुलीस के द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए काफी मात्रा में अवैध डीजल व पेट्रोल बरामद करते हुए 5 तेल तस्कर गिरफ्तार किया है। इस संवंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलीस अधिक्षक पुरण झा को गुप्त सूचना मिली कि खरीक एवं झंडापुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल का भंडारण किया गया है।

WHATSAPP 3 1

सूचना के आलोक में एसपी नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष झंडापुर/खरीक एवं डी०आई०यू० को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी तरीके से पेट्रोल, डीजल एवं अन्य सामाग्री का भंडारण वाले के विरूद्ध औचक छापामारी किया गया।

Read More… Gold Price Today : 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना ! चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें क्या है भाव…

Health Benefits Of Raw Onion : मर्दों के लिए बहुत फायदेमंद है कच्चा प्याज का सेवन करना…

WhatsApp Image 2024 08 26 at 01.47.34 b1ed607e

छापामारी के क्रम में 1. खरीक थानांतर्गत लगदाहा मोड़ NH-31 के पास टिन से निर्मित एक बड़ा कमरा से 17 स्टील/लोहा के लगभग 200 लीटर क्षमता वाले ड्रम से कुल-3400 लीटर पेट्रोल एवं 09 प्लास्टिक के ड्रम से कुल 1800 लीटर अन्य केमिकल राशायनिक पदार्थ तथा 2 झंडापुर थानांतर्गत मड़वा NH-31 मोड़ के पास से 67 ड्रम से कुल 13,400 डीजल एवं 14 ड्राम से कुल-2700 लीटर पेट्रोल (कुल डीजल 13,400 ली० एवं पेट्रोल-6100 ली०) एवं क्रय/विक्रय/विनिमय/भंडारण में प्रयुक्त होनी वाली कई उपकरण बरामद किया गया.

Rudra Sales
Rudra Sales

 

साथ ही कांड में संलिप्त शिवनंदन यादव ,जयराम यादव पे०-तारणी यादव सा०-मानिकपुर थाना-गढ़वा जिला-बेगुसराय, नवलकिशोर यादव पे० स्व० रामजी यादव सा०-बिहटा थाना-बरौनी जिला-बेगुसराय, , राजेन्द्र यादव, हीरा लाल सिंह पे० कैलाश सिंह सा० अम्भो थाना खरीक जिला-भागलपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में झंडापुर एवं खरीक थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Follow

 

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।

अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, ” प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।” पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि “मैं एक डिजिटल पत्रकार हूं।”

WhatsApp Follow

Leave a Comment