भागलपुर सुलतानगंज के अब्जुगंज पंचायत के नवादा गांव के वार्ड 14 मे मुख्यमंत्री जलनल योजनाओं के तहत अनियमितता वर्तने का मामला प्रकाशित होने पर विडिओ मनोज कुमार मुर्मु व मुखिया प्रतिनिधि राकेश साह ने स्थल निरक्षण करते हुए जांच प्रताल किए।इस दौरान विडिओ मनोज कुमार मुर्मु ने ग्रामीणों को एक माह तक का मौहलत मांगा गया।जिससे ग्रामीणों को मुख्यमंत्री योजनाओं के तहत जलनल योजनाओं का पानी मिल सके।इस दौरान प्रखंड के कर्मचारी सहित ग्रामीण मौजुद थे।
सुलतानगंज के अब्जुगंज नवादा गांव मे मुख्यमंत्री योजनाओं के तहत जलनल योजनाओं मे अनियमितता वर्तने पर विडिओ ने स्थल निरक्षण किए।।।
